आज पहली बार आमने-सामने होंगे मोदी-केजरीवाल, सिसोदिया बनेंगे डिप्टी सीएम
दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुबह 9.30 बजे मिलेंगे। यह दोनों नेताओं की पहली औपचारिक मुलाकात होगी। इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया दिल्ली के उप मुख्यमंत्री बनेंगे। आप के सूत्रों के मुताबिक पार्टी के कोर ग्रुप ने पटपड़गंज से विधायक को यह जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है। अरविंद केजरीवाल की अगुआई में बनने वाली सरकार के छह मंत्रियों की सूची गुरुवार को उप-राज्यपाल नजीब जंग को सौंपी जा सकती है।
कैबिनेट में केजरीवाल और सिसोदिया के अलावा कपिल मिश्रा, सतेंद्र जैन, संदीप कुमार, जितेंद्र तोमर, इमरान हसन के शामिल होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि आप की नई कैबिनेट में शामिल होने जा रहे इन नेताओं में से केजरीवाल, सिसोदिया और सतेंद्र जैन को छोड़कर आप की पिछली सरकार में कोई भी मंत्री नहीं था।