बीजेपी सांसद बोले- राहुल अविवाहित बच्चा, बैंकाॅक-पटाया घूमने दें
वाराणसी. दिल्ली से बीजेपी सांसद और भोजपुरी गायक व एक्टर मनोज तिवारी ने बुधवार को एक विवादास्पद बयान दिया। राहुल गांधी के बजट सत्र में छुट्टी पर जाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी अविवाहित बच्चा है, उसे बैंकाक और पटाया घूमने दीजिए। उसके लिए परेशान न हों।’
तिवारी एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अन्ना अन्ना हजारे पर भी निशाना साधा। केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ अन्ना के विरोध से जुड़े सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि अन्ना अपनी विश्वसनीयता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अपनी बातों से पीछे हटकर वह सत्ता के पीछे अपना लालच दिखा रहे हैं। वहीं, मोहन भागवत द्वारा मदर टेरेसा पर दिए विवादित बयान का समर्थन में उन्होंने कहा, ”वह जब कुछ बोलते हैं तो उसका कुछ सार होता है। उनके बयान पर अटैक नहीं करना चाहिए, बल्कि उनके बयान की प्रस्तुति ठीक से होनी चाहिए।” मनोज तिवारी ने कहा कि जनता और किसानों को मिसगाइड किया जा रहा है। इस बिल से किसानों को चार गुना फायदा मिलेगा। यह पहली सरकार है जो किसानों के हित की बात सोच रही है। इसे लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है।