Uncategorized

संसद को ठप करके गरीबों का हक मारा जा रहा मोदी

BAGDADIसंसद को ठप करके गरीबों का हक मारा जा रहा मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना मुख्य विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बड़े दुख का विषय है कि संसद नहीं चलने दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से सिर्फ जीएसटी बिल नहीं अटकी हैए गरीबों की भलाई वाले कई कानून लटके हैं और उनका हक मारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र मनतंत्र या मनी तंत्र के भाव से नहीं चलता है।

जागरण फोरम में श्समावेशी जनतंत्रश् विषय पर अपनी बात रखते हुए प्रधानमंत्रा ने कहाए श्चुनाव का मतलब पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट नहीं होता हैए हम सभी को इससे आगे बढ़कर सोचने की जरूरत है। भारत के विकास के लिए जनभागीदरी की जरूरत है। इस देश में हर स्तर पर लोगों को अपने कर्तव्य को समझने की जरूरत है।श्

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह खबर छप सकती है कि मोदी स्वच्छता पर बड़ी.बड़ी बातें करते हैंए लेकिन जमीन पर कुछ नहीं हो रहा हैए इस सवाल का सीधा जवाब है कि स्वच्छता को सिर्फ सरकार के अभियान के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहाए श्गांधी जी का मॉडल था सबकुछ जनता करेगीए अगर जनता ऐसा सोचती तो देश बहुत विकाmodi पर काम कर रही है।श्

कई पुराने कानूनों को बदलने या खत्म करने के अपनी सरकार की पहल का जिक्र करते हुए मोदी ने कहाए श्अंग्रेजों के जमाने में जो कानून बना वे जनता पर अविश्वास होने के आधार पर बनाए गएए लेकिन आज इस तरह के कानून को बदलने की जरूरत है। जनता पर भरोसा करके कानून बनाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *