उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण, जापान नाराज
सियोल। उत्तर कोरिया ने गुरुवार को पूर्वी तट पर मध्यम श्रेणी के एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर जापान ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप के अनुसार संभवत: मध्यम श्रेणी के रोदोंग मिसाइल का परीक्षण किया गया जो करीब 800 किलोमीटर दूर तक जाने में सफल रहा। उत्तर कोरिया ने इससे पहले वर्ष 2014 में मध्यम श्रेणी के मिसाइल का परीक्षण किया था। पिछले सप्ताह भी उसने दो लघु श्रेणी के मिसाइलों का परीक्षण किया था।
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने गुरुवार को संसद में कहा कि इस संबंध में उत्तर कोरिया के सामने विरोध दर्ज किया गया है तथा उसे इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने की मांग की गई है।
उन्होंने कहा, ‘जापान ने उत्तर कोरिया से संयंम बरतने की मांग की है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चेतावनी एवं निगरानी समेत सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।’
