सिर्फ 1 रुपए के डाउनपेमेंट पर डेल का लैपटॉप, 31 मई तक कंपनी ऑफर
नई दिल्ली. कंप्यूटर बनाने वाली मशहूर कंपनी डेल ने एक धमाकेदार स्कीम लॉन्च की है. ‘बैक टू स्कूल’ 2016 नाम के इस स्कीम के तहत आप एक रुपए के डाउनपेमेंट पर डेल का लैपटॉप खरीद सकते हैं. कंपनी ने 2 साल की EMI पर ब्याज नहीं लेने की घोषणा भी की है. कंपनी ने यह अभियान अपनी बिक्री बढ़ाने और छात्रों में कंप्यूटर इस्तेमाल करने के प्रति जागरुकता लाने के लिए शुरू किया है.
बैक टू स्कूल कैंपेन स्कीम के दौरान आप डेल इंस्पीरौन डेस्कटॉप, ऑल-इन-वन और इंस्पीरौन 3000 सीरीज को एक रुपए के डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं. बाकी बचे पैसों को EMI में भुगतान करने की सुविधा है, जो कि ब्याज मुक्त है यानी इनपर कोई ब्याज नहीं लगेगा. इसके अलावा ग्राहक 999 रुपए अतिरिक्त देकर 2 साल की ऑन-साइट वारंटी भी ले सकते हैं. बैक टू स्कूल स्कीम का फायदा आप 22 मार्च से 31 मई के दौरान उठा सकते हैं. देशभर में फैले अधिकृत डेल आउटलेट पर जाकर आप लॉपटॉप और पीसी खरीद सकते है.