सोनीपतहरियाणा

रूपए लूटकर भाग रहे नाबालिग लूटेरों को दबोचा

सोनीपत ( आदेश त्यागी घसौली ) टैक्स कलैक्शन पॉइंट्स एंड गुड्स टैक्स, कुंडली के कर निरीक्षक कृष्ण कुमार खुंडिया व कर सेवक सत्य पंडित शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा गुड़मंडी में कर जमा करवाने पहुंचे और तीन नाबालिग लुटेरों ने चंद मिनटों में बड़ी चतुराई से 5 लाख 36 हजार 455 रुपए की राशि लूट ली और फरार हो गए। काठमंडी के प्रधान ने बहादुर दिखाते हुए लूटेरों का पीछा कर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।
निरीक्षक सत्य पंडित को ज्यों ही लूट का आभास हुआ वे तुरंत लुटेरों के पीछे भाग लिए। बैंक से बाहर निकलते ही उन्होंने लुटेरों को ऑटो रिक्शा में सवार होते हुए देखा और जाहरी निवासी वीरेंद्र की मदद से लुटेरों का पीछा किया। ऑटो रिक्शा का पीछा करते हुए काठमंडी क्षेत्र में सत्य पंडित ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। पकड़ो पकड़ो की आवाज सुनकर काठ मंडी टिम्बर एसोसिएशन के प्रधान एवं समाजसेवी पवन तनेजा अपनी दुकान से तुरंत बाहर आ गए। ऑटो की स्पीड कम होने के कारण लुटेरे ऑटो से उतरकर भागने लगे। ज्यों ही लुटेरे भागे, पवन तनेजा ने पीछा करके दो लुटेरों को काबू कर लिया और थाना शहर में जाकर एसएचओ सोमवीर को सौंप दिया। इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत एसपी हरदीप सिंह दून को दी। काठ मंडी के दुकानदारों ने अपने प्रधान पवन तनेजा के साहस की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपने कंधों पर उठा लिया और खुशी व्यक्त की। समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान एवं गीता जयंती में बढ़चढ़ भाग लेने और धार्मिक कार्यो में विशेष रूचि रखने के लिए स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन पहले भी पवन तनेजा को सम्मानित कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *