सोनीपतहरियाणा

सोनीपत उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरदीप सिंह दून ने बढते बैककिंग नैटवर्क प्रचलन के सम्बन्ध में इससे जुडे अपराधो के विषय मे आम जनता को जागरूक रहने की कि अपील ।

सोनीपत (DIG PCआदेश त्यागी घसौली )
1 आम जनता से अपील है कि वह अनजान काल पर अपना अकाउंट न0 ,ऐ0टी0एम0 सीरियल न0,a है तो उस ब्रांच का नाम मेनेजर का नाम व लोेकेशन पूछो तथा बैंक के कॉल पर भी जरूरी सूचना न शेयर करे।
3 फेसबुक व वाटसअप आदि सोशल साईट पर अनजान लोगों की रिक्वैसट स्वीकार न करें तथा जब तक उस व्यक्ति की पूरी जानकारी न हो तब अपनी पर्सनल प्रोफाईल की जानकारी न दें।
4 इन्टरनैंशनल कॉल को नजर अन्दाज करें।
5 ऐ0टी0एम0 का प्रयोग करते समय ध्यान दें कि ऐ0टी0एम0 में आपके इलावा और कोई व्यक्ति न हो। पैसे निकलवाने के बाद स्लिप भी ऐ0टी0एम0 में न रखें।
6 अपनी ई-मेल व सोशल साईट नेटर्वकिंग का पासर्वड समय-समय पर बदलते रहें।
7 ऐ0टी0एम0 इस्तेमाल से पहले मशीन को ध्यान से देख ले कि ऐ0टी0एम0 पर कोई अन्य डिवाईस या चिप तो नही लगी है।
  8   अपने ए0टी0एम0 को किसी अनजान व्यक्ति को ना दे और नही अपना पासवर्ड बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *