करनालहरियाणा

3 अक्तूबर को होगी शुगर मिल की पांचवी आम सभा–सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर होंगे मुख्यातिथि

करनाल  (आदेश त्यागी ) करनाल  आगामी 3 अक्तूबर को स्थानीय शुगर मिल परिसर में करनाल सहकारी चीनी मिल की पांचवी आमसभा की बैठक का आयोजन प्रात: 11 बजे किया जाएगा। इस बैठक में हरियाणा के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर मुख्यातिथि होंगे। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  आलोक निगम विशिष्ट अतिथि होंगे,जबकि सभा की अध्यक्षता शुगर मिल के अध्यक्ष एवं करनाल के डीसी मंदीप सिंह बराड़ करेंगे। यह जानकारी एमडी शुगर मिल वर्षा खांगवाल ने शुक्रवार को शुगर मिल में आयोजित एक बैठक में दी। उन्होंने बताया कि बैठक में पिछली आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि,वर्ष 2013-14 से 2014-15 तक की समिति की कार्यप्रणाली की समीक्षा तथा वर्ष 2013-14 से 2014-15 तक लेखा विवरण व लाभ हानि रिपोर्ट पर विचार विमर्श और अनुमोदन किया जाएगा।
एमडी शुगर मिल ने यह भी जानकारी दी कि 3 अक्तू बर को होने वाली आमसभा में मिल के सभी अंशधारक शामिल होंगे। इस सभा को लेकर अंशधारक और किसानों में उत्साह का माहौल है। किसानों की खुशी का एक कारण यह भी है कि इस बार चीनी मिल करनाल ने राष्ट्रीय स्तर पर गन्ना विकास के क्षेत्र में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मिल को यह ईनाम 19 सितम्बर 2016 को दिल्ली में प्राप्त हुआ। उस समय मिल के प्रबंध निदेशक के साथ-साथ अधिकारी और निदेशक मंडल भी उपस्थित रहे। उन्होंने यह भी बताया कि मिल ने सीजन वर्ष 2015-16 में 10. 87 प्रतिशत गन्ने से रिकवरी लेकर रिकार्ड कायम किया है,जो कि मिल के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इस आमसभा के लिए खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्ण देव काम्बोज, सीपीएस बख्शीश सिंह, चेयरमैन हैफेड हरविन्द्र कल्याण, विधायक नीलोखेडी भगवान दास कबीर पंथी को भी आमन्त्रित किया गया हैं। सभी अंशधारकों और गन्ना उत्पादक किसानों को आमंत्रित किया गया है। आयोजित होने वाले कार्यक्रम को शानदार बनाने के लिए हरियाणवीं कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *