सोनीपतहरियाणा

एक युवक अवैध हथियारों सहित चढा पुलिस के हत्थे

सोनीपत 05 अक्टूबर (आदेश त्यागी घसौली  ) गन्नौर पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियारों सहित गिरफतार किया हैं। गिरफतार आरोपी अंकित पुत्र बलवान  निवासी सलारपुर माजरा जिला सोनीपत का रहने वाला है। एस0 आई0 टी0 शाखा गन्नौर प्रभारी निरीक्षक कवल सिंह के निर्देशानुसार स0उ0नि0 धर्मबीर सिंह कल सांय अपनी पुलिस पार्टी के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज मे गांव सलारपुर माजरा की सीमा में  मौजूद था कि इन्हे एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान उक्त अंकित पुत्र बलवान  निवासी सलारपुर माजरा के रूप मे दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस मिले। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना मोहाना में अभियोग दर्ज किया गया। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *