एटीएम कार्ड बदल कर खाते से निकाले 25 हजार
सोनीपत ( आदेश त्यागी घसौली ) एटीएम से पैसे निकालने गई एक युवती को धोखा देकर एक युवक ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। युवती जैसे ही एटीएम से कुछ दूर गई तो युवक ने मौके का फायदा उठाते हुए खाते से 25 हजार रुपये निकाल दिए। जैसे ही पिता के मोबाइल फोन पर इतने पैसे निकलने का मैसेज आया तो वह हैरान रह गया। उसने बेटी के पास फोन किया तो उसका कार्ड बदला हुआ मिला। पुलिस ने युवती की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
गोहाना के उत्तम नगर निवासी आशा शर्मा पुत्री कृष्ण शर्मा एटीएम कार्ड लेकर सोनीपत रोड स्थित एक्सिस बैक के एटीएम से पैसे निकालने गई थी। एटीएम में पहले से एक युवक खड़ा था। युवक ने चालाकी से आशा शर्मा का एटीएम कार्ड बदल लिया। जैसे ही आशा एटीएम से कुछ दूर पहुंची तो युवक ने उसके खाते से दो-तीन मिनट में ही 25 हजार रुपये निकाल लिए और फरार हो गया। युवती के पिता कृष्ण शर्मा के मोबाइल फोन पर पैसे निकालने का मैसेज आया तो वह इतनी रकम को देख कर हैरान रह गया। कृष्ण ने अपनी बेटी के पास फोन करके पूछा कि इतने पैसे का क्या करोगी, तो वह हैरान रह गई। जब उसने ध्यान से देखा तो एटीएम कार्ड बदला मिला। वह वापस बैंक गई और अधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद में शहर थाना में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी एसआई धर्म ङ्क्षसह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें अपने एटीएम कार्ड को किसी दूसरे के हाथ में नहीं देना चाहिए। एटीएम से पैसे निकालते समय भी किसी को अपने पासवर्ड के बारे में पता नहीं लगने देना चाहिए। कार्ड व बैंक खाते संबंधी कोई भी जानकारी दूसरे से सांझी नहीं करनी चाहिए