राजेश बने राई बार एसोएिशन के प्रधान
सोनीपत ( आदेश त्यागी घसौली ) नवनियुक्त प्रधान को पत्र सौंपते बार काउंसिल आफ पंजाब एण्ड हरियाणा चंडीगढ़ के चेयरमैन रजत गौतम।
सोनीपत। बार काउंसिल आफ पंजाब एण्ड हरियाणा चंडीगढ़ के अंतर्गत शुक्रवार को दी बार एसोसिएशन का राई का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट आनन्द कुमार दहिया ने की। सर्वसम्मति से राजेश कुमार सरोहा को नवगठित बार एसोसिएशन राई का प्रधान मनोनित किया गया। जबकि आनन्द शर्मा को उपप्रधान, दीपक कुमार को सचिव, संयुक्त सचिव सचिन मित्तल व मनोज कौशिक को मैम्बर इंचार्ज बनाया गया है। इस दौरान बार काउंसिल आफ पंजाब एण्ड हरियाणा चंडीगढ़ के चेयरमैन रजत गौतम व सेकेटरी प्रवेश यादव मौजूद रहे। दी बार एसोसिएशन राई के नियुक्त प्रधान राजेश कुमार सरोहा ने कहा कि साथी वकीलों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे इसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाएंगे। सभी साथी वकीलों को साथ लेकर कार्य करेंगे।