सोनीपतहरियाणा

सोनीपत। गांव रौलद लतीफपुर के खेतों में जलती पुराली

25- Son-3
सोनीपत ( आदेश त्यागी ), गोहाना हल्का के गांव रौलद लतीफपुर में गत रात असामाजिक तत्वों ने गांव के किसानों की लगभग 160 एकड़ खेत की पराली में आग लगा दी। इस घटना में लाखों रुपए की पराली जलकर राख हो गई। गांव रौलद लतीफपुर के किसान कृष्ण नैन और राजेश नैन ने बताया कि प्रदेश सरकार की धान की पराली ना जलाने के आह्वान पर गांव में ही लगभग 160 एकड़ की पराली को खेतों से निकाल कर एकत्र किया गया था। लेकिन गत रात किसी असमाजिक तत्व ने पराली के इस ढेर पर आग लगा दी। सुबह जब आग का पता चला तो उन्होंने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड जब तक मौके पर पहुंची तब तक सारी पराली जलकर राख के ढेर में बदल गई थी। रौलद गांव के इन किसानों ने बताया कि आगजनी की इस घटना से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *