सोनीपतहरियाणा

तिहरे हत्याकांड मामला : पुलिस ने बताया शादी की आतिशबाजी

सोनीपत (आदेश त्यागी ) ,सोनीपत  वीरवार की रात को एक बार फिर से बरोणा मार्ग पर रहने वाले मृतक प्रदीप के परिजन सहम गए जब उन्हें घर के बाहर काफी शोर-शराबा सुनाई दिया। पीडि़त परिवार ने सोचा कि बाहर हमलावरों द्वारा गोलियां चलाई जा रही है। जिससे सहमे परिवार ने मामले से थाना प्रभारी को अवगत करवाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थान प्रभारी कर्मबीर ने हालात का जायजा लिया तो पाया कि पड़ोस में आयोजित शादी समारोह में हो रही आतिशबाजी को परिवार ने गोलियां चलना समझ लिया है ओर सहम गए हैं। जिसके बाद उन्होंने परिवार को सारी स्थिति से ना केवल अवगत करवाया, बल्कि परिवार को और सुरक्षा देने की भी बात कही। जिस पर सारी स्थिति समझने के बाद परिवार से अन्य सुरक्षा कर्मी लेने से मना कर दिया। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि परिवार की सुरक्षा में कोई चूक नहीं छोड़ी जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से पहले दिन से ही पीसीआर के साथ पुलिस कर्मी परिवार की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *