करनाल जिला में नोट बंदी को लेकर किए गए बंद के आह्वान का कोई असर नहीं हुआ।
दहाड़ न्यूज़, करनाल जिला में नोट बंदी को लेकर किए गए बंद के आह्वान का कोई असर नहीं हुआ। हमेशा की तरह दुकानें खुली। ग्राहकों ने खुली दुकानों से रोजमर्रा की तरह खरीदारी की। दुकानदारों ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चित्र के साथ छोटे-1 हॉर्डिंग लगाए हुए थे जिन पर लिखा हुआ था देश सर्वोपरी नोटबंदी पर मैं प्रधानमंत्री के साथ हूं–। किसी दुकान पर लिखा हुआ था नोटबंदी पर मैं प्रधानमंत्री के साथ हूं–। इस प्रकार शहर में घूमने से पता चला कि सभी दुकानें खुली थी कहीं भी नोटबंदी को लेकर किए गए बन्द के आह्वान का कोई असर नहीं दिखा।
इस संदर्भ में जब बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल और जिलाध्यक्ष एवं नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले से आम जनता में खुशी की लहर है। सभी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हैं। जिन लोगों के पास काला धन है उन्हीं के पेट में लगता है दर्द हो रहा है लेकिन जनता सर्वोपरी है चूंकि वर्तमान केन्द्र और राज्य सरकार जनता जनार्धन की सरकारें हैं।