गाड़ी के चारों टॉयर ले उड़े चोर
सोनीपत( आदेश त्यागी ) सोनीपत महमूदपुर मार्ग निवासी एक व्यक्ति ने शहर थाना पुलिस को 26 नवंबर की रात को गाड़ी के रिम समेत चारो टॉयर चोर ले ाड़े। गाड़ी मालिक ने चोरी की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। गोहाना के महमूदपुर मार्ग निवासी पवन पुत्र सुभाष ने शहर थाना पुलिस को चोरी की शिकायत दी। पवन ने बताया कि 26 नवंबर की रात को उसकी फीगों गाड़ी घर के बाहर खड़ी हुई थी। अज्ञात चोर गाड़ी के चारो टॉयर रिम समेत उतार कर फरार हो गया। गाड़ी का टॉयर उतारे जाने का पता उसे 27 नवंबर को सुबह पता चला। पवन के अनुसार चारो टॉयरों पर रिमों की कीमत लगभग 12 हजार रुपये थी। पुलिस ने पवन की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।