देसी कट्टे सहित एक काबू
सोनीपत( आदेश त्यागी )सोनीपत, थाना सदर गोहाना पुलिस ने गांव लाठ-जौली चौक के समीप से एक युवक को देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैद्य हथियार रखने के जुर्म में युवक पर मामला दर्ज किया और उसे न्यायिक हिरसात में भेज दिया।
सदर थाना पुलिस की टीम गांव लाठ-जौली के समीप रविवार की रात को लगभग साढ़े नौ बजे गश्त पर थी। पुलिस टीम को एक युवक संदिग्ध अवस्था में टहलता नजर आया। जब पुलिस टीम ने युवक को पास बुलाकर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 12 बोर का देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने युवक से पूछताछ की। युवक की पहचान गांव बीधल निवासी अजय पुत्र पारस राम के रूप में हो पाई।