गांव रूखी के खेतों में मिला महिला का शव पुलिस ने मामले में मामला दर्जकर कार्यवाही शुरू की
सोनीपत ( आदेश त्यागी ) सोनीपत , गांव रूखी में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के खेतों में एक महिला का शव मिला। महिला की हत्या गला दबाकर की गई थी। शव मिलने की सूचना मिलने के बाद डीएसपी गोहाना राजीव देशवाल पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। एफएसएल टीम ने आसपास से नमूने भी एकत्रित किए। महिला की हालात देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि उसके साथ रेप भी हुआ हो। पुलिस ने महिला के पति के बयान पर मामला दर्जकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
सोनीपत के गांव रूखी में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव की एक दलित महिला का शव गांव के गन्ने के खेतों में मिला। महिला की पहचान मौसम के रूप में हुई। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भिजवा दिया। मौके पर एफएसएल और डॉग स्कॉयड टीम को भी बुलाया गया। टीम ने आसपास के नमूने इक्कठे किए। पुलिस को शव के पास से कुछ आपत्तिजनक चीजे भी बरामद हुई है। डीएसपी गोहाना राजीव देशवाल ने बताया कि महिला के पति राजबीर ने बताया कि वह सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोडऩे गया था, और बाद मैं वह गोहाना चला गया। उसके पास फोन आया कि उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई है। जब वह यहां आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी की गला दबाकर हत्या की गई है, और आसपास आपत्तिजनक चीजे भी मिली है।