हत्या प्रयास में संलिप्त दो आरोपी कार सहित गिरफ्तार
सोनीपत ( आदेश त्यागी ) सोनीपत , एसआईटी शाखा गोहाना पुलिस ने हत्या प्रयास में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। गत 18 सितबर को खेड़ी दमकन निवासी रणधीर पुत्र नन्दलाल ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी कि गांव के ही नीरज पुत्र बलवान व पवन, सोनू निवासी ऐंचरा कलां व चार अज्ञात युवकों गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने रणधीर के बयान पर शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। एसआईटी गोहाना के सउनि प्रदीप कुमार ने अपनी टीम के सहयोग से खेड़ी दमकन निवासी श्रवण उर्फ सरवर पुत्र सूरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बताए अनुसार पुलिस ने नीरज पुत्र बलवान व लोकेश उर्फ सूर्या पुत्र श्रीभगवान निवासी गोपाल नगर नजफगढ दिल्ली को देर शाम घटना में प्रयुक्त कार सहित जेएनएल नहर के पास गिरफ्तार कर लिया है।