कब्जा कार्रवाई में बाधा डालने पर 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज अटेरना गांव में अदालत के आदेश पर कार्रवाई पहुंची थी प्रशासनिक टीम 6 दिसंबर तक कब्जा अदालत में सुनवाई तक का दिया समय
सोनीपत। अटेरना गांव में 80 एकड़ पंचायती जमीन से कब्जा हटाने गए प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने पर रोड जाम करने व प्रशासनिक कार्य में बाधा पहुंचाने पर कुंडली थाना पुलिस ने 50 अज्ञात लोंगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस सभी लोगो को जल्द ही नामजद कर दिया जाएगा।
उपमंडल अधिकारी (ना.) निशांत यादव ने बताया कि अटेरना गांव की 80 एकड़ पंचायती जमीन पर पिछले काफी समय से ग्रामीण कब्जा जमाए हुए हैं। अदालत के आदेश पर शुक्रवार को प्रशासनिक टीम कब्जा हटाने के लिए पहुंची थी। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी जब अटेरना गांव में पहुंचे तो वहां काफी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं मुख्य सडक़ पर आ बैठी और सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने मांग की कि 6 दिसंबर को अदालत में मामले की अगली तारीख है और तब तक वह खुद यहां से अपना कब्जा हटा लें। उन्होंने बताया कि फिलहाल ग्रामीणों को 6 दिसंबर तक खुद कब्जा हटाने के लिए समय दिया गया है और इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। यादव ने बताया कि इस दौरान कार्य में रोड जाम करने व बाधा पहुंचाने पर लगभग 50 लोगों के खिलाफ कुंडली थाने में मामला दर्ज किया गया है।