दो चिकित्सकों के बोर्ड ने किया महिला का पोस्टमार्टम गांव रूखी के खेतों में मिला था महिला का शव
सोनीपत ( आदेश त्यागी ) सोनीपत, बरोदा थाना के अन्र्तगत गांव रुखी में बीते दिन ईख के खेत में मृतक पाई मौसम पत्नी राजबीर का शुक्रवार को दोपहर के बाद गोहाना के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। मामला गंभीर होने के कारण दो चिकित्सकों के बोर्ड डा. अरुण ओर डा. अन्नु ने शव का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान अस्पताल में बरोदा पुलिस समेत डीएसपी राजीव देशवाल भी मौजूद रहे।
ध्यान रहे कि बीते दिन रुखी गांव के राजबीर की पत्नी मौसम का शव गांव के नजदीक एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजबीर को दी। उस समय राजबीर गोहाना में सरपंच के घर से सीमेंट के खाली कटे कबाड़ी की दुकान पर बेचने आया था। राजबीर ने बरोदा पुलिस को बयान दिया कि उसके भाई के तीन बच्चे और दो अपने बच्चों का पालन पोषण वे पति-पत्नी दोनों करते थे। गत सप्ताह राजबीर ने एक भैंस भी खरीदी थी जिसका चारा एक दो बार मौसम खुद खेत से लाई थी। वीरवार को जब राजबीर गांव से सरपंच के घर कटे लेकर अपने घर पहुंचा तो उस समय मौसम घर पर नहीं थी। चूल्हे पर तवा और और गूंथा हुआ आटा रखा मिला। वह यह सोचकर बिना रोटी खाये आ गया कि शायद रोटी बीच में छोडक़र मौसम किसी के घर काम चली गई होगी। जब वह गोहाना में अपना काम निपटा कर किसी जानकार की दुकान पर बैठा था तो उसके पास गांव के ही एक शख्स का फोन आया कि मौसम का शव खेत में पड़ा है। इसकी सूचना बरोदा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बरोदा एसएचओ धीरज कुमार और डीएसपी राजीव देशवाल भी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर गोहाना के सामान्य अस्पताल में पहुंचा। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया