टयूशन पढऩे गई दोनों छात्राएं बरामद पुलिस पूछताछ में छात्राओं ने कहा कि घूमने गई थी
सोनीपत ( आदेश त्यागी )सोनीपत ; कस्बे खरखौदा के वार्ड पांच से ट्यूशन पढऩे के लिए गई दो लापता छात्राओं को पुलिस ने सोनीपत बरामद कर लिया है। पुलिस स्टेशन लाकर पुलिस दोनों छात्राओं से पूछताछ कर रही है। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई छात्राओं में से एक छात्रा के भाई ने छात्राओं के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।
वार्ड पांच निवासी युवक ने शिकायत में कहा था कि सातवीं कक्षा में पढऩे वाली उसकी बहन व उसकी एक सहेली सोमवार को ट्यूशन पढऩे के लिए गई थी। लेकिन जब वह घर वापिस नहीं लौटी तो उन्होंने दोनों की तलाश शुरू की। जिस पर उन्हें पता चला कि दोनों ट्यूशन पर पहुंची ही नहीं। परिजनों ने दोनों छात्राओं की अपने स्तर पर काफी तलाश की। लेकिन जब छात्राओं के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। युवक का कहना है कि उसकी बहन को किसी ने अपहरण कर लिया है। पुलिस ने छात्राओं की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद दोनों छात्राओं को पुलिस ने सोनीपत से बरामद किया है। थाना प्रभारी कर्मबीर का कहना है कि प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों छात्राएं घूमने के लिए घर पर बीना बताए चली गई थी। फिलहाल छात्राओं से पूछताछ जारी है।