निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर मौत
सोनीपत ( आदेश त्यागी )सोनीपत कस्बे खरखौदा के रोहतक मार्ग पर एक निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर मकान मालिक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मकान मालिक छत पर निर्माण की कार्रवाई को देख रहा था ओर छत के बीच में छोड़ी गई जाल की जगह से वह फिसलकर नीचे जा गिरा।
कस्बे के रोहतक मार्ग पर पुलिस स्टेशन के पीछे स्थित कालोनी में 55 वर्षीय दयानंद वर्मा अपना मकान बना रहे थे। जिसके तहत शुक्रवार की शाम को वह निर्माणाधीन मकान की छत पर थे। इसी दौरान रोशनी आने के लिए मकान की छत में छोड़ी गए रोशनदान के पास दयानंद वर्मा का पैर फिसल गया। रोशनदान में जाल ना लगा होने के कारण दयानंद रोशनदान से होते हुए नीचे जमीन पर आ गिरे। गंभीर रूप से घायल दयानंद को खरखौदा के एक निजी हास्पिटल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद दयानंद को मृत घोषित कर दिया।