गाड़ी लूटने के आरोपियों से लूटी गई गाडी बरामद
सोनीपत ( आदेश त्यागी ) थाना राई पुलिस ने गाड़ी लूटने की घटना में शामिल आरोपियों को लूटी गयी गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी दीपक पुत्र धर्मबीर व कुलदीप पुत्र रामफल निवासी लाठ जिला सोनीपत के रहने वाले है।
गत 28 नवम्बर को प्रवीन पुत्र अजीत सिंह निवासी नई सब्जी मण्डी सोनीपत ने थाना राई में शिकायत दी थी कि 6 अज्ञात व्यक्ति बलैरो जीप में आये और उसकी इक्को वैन को बहालगढ रोड लिवासपुर मोड से छीन कर ले गये। बहालगढ पुलिस चौकी टीम ने आरोपियों को उस समय धर धबोचा जब ये लूटी गई गाड़ी सहित खेवड़ा रोड बहालगढ पर घूम रहे थे। प्रारम्भिक पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि पैसों के लेन-देन को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। आरोपियों को आज न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।