चण्डीगढ़,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नोटबंदी से आम जनता में खुशी की लहर है
दहाड़ न्यूज़,चण्डीगढ़,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नोटबंदी से आम जनता में खुशी की लहर है और जनता में भारी उत्साह है और इसके जल्द ही अच्छे परिणाम आएंगे।
मुख्यमंत्री ने यह जानकारी आज करनाल में एक निजी विवाह समारोह के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे कैशलेस सिस्टम अपनाएं यानि ई-बैंकिंग, एटीएम, माईक्रो एटीएम, आधार लिंक, डैबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि सिस्टम को अपना कर लेन-देन को आसान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी, इसके लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है।
मुरथल घटना सम्बन्धी विषय पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संदर्भ में माननीय न्यायालय अपना काम कर रही है।