हरियाणा के पुलिस महानिदेशक जेल यशपाल सिंघल ने कहा कि पंजाब की नाभा जेल में सुरक्षा चूक के बाद हरियाणा प्रदेश की जेलो में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये
।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (जेल) यशपाल सिंघल ने कहा कि पंजाब की नाभा जेल में सुरक्षा चूक के बाद हरियाणा प्रदेश की जेलो में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं और इसके लिए जहाँ सभी जेलों में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किये गए हैं वही आंतरिक व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है।
उन्होंने यह जानकारी आज करनाल जेल का निरिक्षण करने के दौरान दी। उन्होंने बताया की नाभा जेल में जो सुरक्षा चूक हुई वैसी हरियाणा की जेलों में ना हो इसके लिए करनाल जेल की तरह प्रदेश की सभी जेलो में अतरिक्त पुलिस सुरक्षा बल लगाया गया है और हर जेल में एक पीसीआर वेन और चैकिंग के नाके लगाए गए है।
सिंघल ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही दो नई जेलो का कार्य मार्च 2018 तक पूरा हो जायेगा जोकि पानीपत और रेवाड़ी में बन रही है। उन्होंने कहा कि इन दोनों जेलों की क्षमता 2 हजार कैदियों की होगी। मेवात में भी नयी जेल के लिए जमीन अधिगृहित कर ली गई जिस पर जल्द ही निर्माण शुरू कर दिया जायेगा।
इस मौके पर यशपाल सिंघल ने कैदियों द्वारा पेठा मिठाई और कपडे की चादर बनाने की यूनिट का उद्घटान किया जिससे कैदी जेल से बाहर जाने के बाद आसानी से अपना जीवन यापन कर सके। उन्होंने कहा की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत इन यूनिटों को चलाया जायेगा जिसमें कैदियों को मार्किटिंग के गुर भी सिखाये जायेंगे।