हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लालएसवाईएल के निर्माण के लिए वे राष्ट्रपति से मिल चुके हैं और शीघ्र ही प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे।
दहाड़ न्यूज़ ;’ चण्डीगढ़,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सतलुज-यमुना लिंक नहर का मामला सुप्रीम कोर्ट में एक दशक से अधिक लंबित था लेकिन भाजपा की सरकार बनने के उपरांत उच्चतम न्यायालय से शीघ्रता से सुनवाई का आग्रह किया जिसके चलते आज फैसला आया है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल के निर्माण के लिए वे राष्ट्रपति से मिल चुके हैं और शीघ्र ही प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने यह जानकारी आज हरियाणा के नवगठित उपमण्डल बादली (झज्जर) में मोटा-जोटा रैली के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए दी।
मुख्यमंत्री ने सिंचाई व पीने के पानी की समस्या को लेकर पिछली सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दक्षिणी हरियाणा में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए नहरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। यमुना का पानी झज्जर, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी आदि दक्षिणी हरियाणा तक ले जाने के लिए दो हजार करोड़ रुपए की योजना बनाई गई है जोकि अगले दो वर्षों में पूरी हो जाएगी।