अपहरण के बाद मर्डर का खुलाशा, आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत ( आदेश त्यागी ) थाना बरोदा पुलिस ने अपहरण करने के बाद हत्या करने का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गत 15 अक्टूबर को छिछड़ाना निवासी नवीन पुत्र सत्यवान ने थाना बरोदा में शिकायत दी थी। उसके भाई प्रवीन का अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया है। पुलिस ने नवीन के बयान पर भादसां की विभिन्न धारओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस टीम ने अपहरण व हत्या में शािमल छिछड़ाना निवासी सन्दीप पुत्र पालेराम व सागर उर्फ भोलू पुत्र दलबीर को मदीना रोड पर स्थित ड्रेन के पुल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्रारिम्भक पूछताछ करने पर बताया कि आपसी झगड़े की रंजिश को लेकर नवीन की हत्या कर शव नहर में डाल दिया था। आरोपियों को कोर्ट मेंं पेशकर पुलिस रिमांड पर लिया गया है