दो सडक़ हादसों में तीन घायल, दो की मौत
दहाड़ न्यूज़ , कैथल सडक़ हादसे में एक बुजुर्ग की मौत सहित दो लोगों के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। प्रदीप चहल ने बताया कि उसके चाचा कु ड़ाराम एवं सतेंद्र व कर्मबीर गाड़ी से बात्ता आ रहे थे कैलरम के पास टै्रक्कटर ट्राली चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसमें 57 कुड़ाराम की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल सतेंद्र एवं कर्मबीर को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे मामले में बाईक पर सवार हो कर नरड़ निवासी संदीप एवं विकास किसी कार्य से मुदंडी की ओर जा रहे थे कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें नरड़ निवासी 23 वर्षिय संदीप की मौके पर मौत हो गई और मुंदड़ी निवासी विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। विकास की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ पीजीआई रैफर कर दिया गया। पुलिस के द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आईओ ने बताया कि जांच की जा रही है, जल्द ही दोषी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।