हरियाणा

सिनियर सिटीजन वैल्फेयर सोसायटी ने की नोटबंदी की प्रशंसा स्मृति चिन्ह देकर मनाया वरिष्ठ नागरिकों का जन्मदिन

दहाड़ न्यूज़ , कैथल,सिनियर सिटीजन वैल्फेयर सोसायटी रजि0, कैथल की मासिक  बैठक प्रधान नरेन्द्र निझावन व मुख्य संरक्षक महेश दुआ की अध्यक्षता में स्थानीय गीता भवन में सम्पन्न हुई, जिसका मंच संचालन डा. मदन खन्ना ने किया। बैठक में प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी की भरपूर प्रशंसा की गई तथा नोटबंदी के कारण बर्जुगों की समस्याओं के बारे में प्रधान को अवगत करवाया गया। प्रधान नरेन्द्र निझावन ने सदस्यों को विश्वास दिलाया कि उपायुक्त कैथल से मिलकर उनका यथाशीघ्र समाधान करवाया जायेगा। बैठक में महेश दुआ, सीता राम गुलाटी, तिर्थ राम चावला, मनोहर लाल आहुजा, लख्मी दास खुराना, यशपाल कालडा, टेक चन्द कैथली, राजपाल गुलाटी, श्याम लाल वर्मा, चतुर्भज बंसल, चन्द्र कान्ता, बलवन्त राज, फ कीर चन्द गर्ग ने अपने विचार रखे। इसके उपरान्त महेश दुआ, डा. कश्मीरी लाल, राजपाल गुलाटी, चमनलाल वधवा एडवोकेट, बाबूराम धीमान, ओम दुआ, रूप लाल गम्भीर, अशोक गुलाटी व देवेन्द्र कुमार का जन्मदिन मनाया गया व सिनियर सिटीजन वैल्फेयर सोसायटी की तरफ  से स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। बैठक में दर्शन लाल मनचन्दा, सुभाष चावला, रमेश गेरा, वी.के. चावला, जितेन्द्र बंसल, श्याम लाल खेडा, सतपाल खानीजो, रमेश पाहवा, रतन लाल जैन, रमेश अरोडा, बी.बी. लाल भारद्वाज, हरीश पुरी, खरैती लाल सहगल, हरीश मदान, धर्मपाल खत्री, सतीश चावला, राम रतन मित्तल, आर.डी. साहनी आदि बैठक में मौजूद रहे। बैठक का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *