सोनीपत। गांव खड़ी दहिया के लोगों को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री कविता जैन
सोनीपत ( आदेश त्यागी )सोनीपत, शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा है कि हरियाणा सरकार सबका साथ-सबका विकास तर्ज पर काम कर रही है। इसका सबसे बडा उदाहरण आज खेडी दहिया-तिहाड खुर्द का संपर्क मार्ग है, जो कांगे्रस के शासन में खरखौदा व गोहाना हलके की राजनीति में उलझा रहा। उन्होंने कहा कि अब 75 लाख रूपए की राशि खर्च कर पौने तीन किलोमीटर लंबी सडक का निर्माण करवाया जाएगा, जिससे 20 हजार आबादी को सीधा फायदा पहुंचेगा।
खेडी दहिया से ताजपुर, तिहाड कलां, तिहाड खुर्द संपर्क मार्ग के रिपेयर एवं विस्तारीकरण का शिलान्यास करते हुए मंत्री कविता जैन ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता जनता की सहूलियतों में इजाफा करने तथा समान भावना से विकास कार्य करवाने की है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों द्वारा न जाने कितने ही विकास कार्य महज भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद की राजनीति के चलते सिरे नहीं चढने दिए। उन्होंने कहा कि 75 लाख रूपए की राशि खर्च कर जिस संपर्क मार्ग का वह शिलान्यास कर रही हैं, उस संपर्क मार्ग का निर्माण 1996 में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत हुआ था। इसके बाद से इस मार्ग पर रिपेयर तक नहीं करवाई गई। बीते दस साल में इस मार्ग को ठीक करवाने की मांग लगातार ग्रामीणों द्वारा उठाई गई, लेकिन कांगे्रस के खरखौदा और गोहाना हलके के विधायक इस मार्ग को ठीक कराने की जिम्मेदारी नहीं उठा सके। उन्होंने कहा कि आज उनकी सरकार ने न केवल इस संपर्क मार्ग को रिपेयर करवाने और विस्तारीकरण के काम को शुरू किया है, अपितु अगले छह महीने के अंदर लोग इस मार्ग का फायदा भी उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर उस क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए करोडों रूपए के विकास कार्यों की घोषणाएं कर रहे हैं, अपितु इन विकास कार्यों की व्यवहारिकता की पूर्व जांच भी करवा रहे हैं, ताकि कोई विकास कार्य अधूरा न रह जाए। भाजपा युवा मोर्चे के पूर्व जिलाध्यक्ष बालकिशन बाली ने मंत्री कविता जैन के सामने गांव की समस्याएं रखी।