सोनीपत। सैन समाज की बैठक के दौरान मौजूद गणमान्य लोग।
सोनीपत ( आदेश त्यागी ) सोनीपत , कामी रोड पर स्थित श्री सैन भक्त मंदिर सभा व परगना 360 के परिसर में सोमवार को रमेश आंतिल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सर्वसम्मति से पूर्व प्रधान सुरेश कुमार व पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। आगामी चुनाव व नई कार्यकारिणी का गठन होने तक कुलदील आंतिल को कार्यकारी अध्यक्ष व अनिल ठाकुर को महासचिव, दयानन्द मुंशी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में पूर्व प्रधान सुरेश कुमार को जल्द से जल्द मंदिर व धर्मशाला का पूरा लेखा-जोखा सभी कागजातों समेत जमा कराने के लिए कहा गया है। बैठक में समाजहित में फैसला लिया गया। इस मौके पर सैन समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित रणबीर बाजवान, रमेश आंतिल, राजेन्द्र, मदन मोहन, चन्द्रभान, सतपाल, जयकुवार, हरिारम कोच आदि मौजूद रहे।