50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
दहाड़ न्यूज़ चंडीगढ़,हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने जिला शिक्षा कार्यालय, फतेहाबाद में तैनात लिपिक राजकुमार को बिठमड़ा, जिला हिसार निवासी सुरेश कुमार (अब निदेशक, आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, पृथला, फतेहाबाद) से स्कूल रिकार्ड और प्रमाणिकरण रिपोर्ट देने की एवज में 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध ब्यूरो के हिसार रेंज, हिसार स्थित थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एक अन्य मामले में ब्यूरो ने जनस्वास्थ्य विभाग, सोनीपत के कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार को ऑर्चिड कंस्ट्रक्शन कम्पनी, कामी के प्रोपराइटर व गांव कामी, सोनीपत निवासी स्वर्ण कुमार से शिकायतकर्ता की फर्म के लम्बित बिल पास करने की एवज में 6000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। अभियुक्त के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 13 के तहत ब्यूरो के रोहतक स्थित थाने में मामला दर्ज किया गया है।