सुआ मारकर घायल करने के दो आरोपी काबू
सोनीपत ( आदेश त्यागी ) सोनीपत , एसआईटी खरखौदा के हत्थे चढ़े सुआ मारकर घायल करने वाले दो आरोपी।
सोनीपत। खरखौदा एसआईटी की टीम ने सुआ मारकर वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों काबू किया है। आरोपियों पर विभिन्न थानों में वारदात के चार मामले दर्ज हैं। टीम खरखौदा के सोनीपत बाईपास पर गश्त पर थी। इसी दौरान दो युवकों को पकड़ा गया। जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एसआईटी खरखौदा इंचार्ज राज सिंह ने बताया कि एएसआई राजकुमार की अपनी टीम सिपाही प्रदीप व सिपाही कृष्ण के साथ शहर के बाईपास पर मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि दो युवक बाईपास से गुजरने वाले हैं, जिन पर कई वारदात को अंजाम देने के मामले दर्ज हैं। टीम ने कुछ देर बाद ही दो युवकों काबू कर पूछताछ की तो एक ने अपनी पहचान रायपुर, सोनीपत निवासी अजय व शाहपुर, सोनीपत निवासी सन्नी के रूप में दी। एसआईटी इंचार्ज राज सिंह ने बताया कि आरोपी अजय ने डेढ़ माह पहले रायपुर निवासी राजे को बर्फ फोडऩे का सुआ मारकर घायल किया था। राजे के पेट में सात वार किए गए थे, आरोपी ने पुरानी रंंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया था। वहीं इस वारदात को अंजाम देने के अगले ही दिन पानीपत मॉडल टाउन निवासी साहिल के पेट में बर्फ फोडऩे की सुए से ही पांच वार कर घायल कर दिया था। मामला किसी लडक़ी से जुड़ा बताया जा रहा है। इससे पांच माह पहले आरोपी अजय कुमासपुर निवासी एक व्यक्ति को भी बर्फ फोडऩे का सुआ मारकर घायल कर चुका है, जिसमें वह पैरोल जंपर भी है। वहीं डेढ़ वर्ष पहले सोनीपत के आईटीआई चौक पर आईटीआई के छात्रों के साथ हुए झगड़े में उन्हें सुआ मारकर उन्हें घायल कर चुका है। राज सिंह ने बताया कि आरोपी सन्नी वारदातों को अंजाम देने में अजय के साथ रहा है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।