खिलाड़ी का स्वागत करते भाजपा नेता राजीव जैन।
सोनीपत इंडिया की दहाड़ ( आदेश त्यागी ) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रमुख राजीव जैन ने कहा है कि भाजपा सरकार खिलाडियों के आत्मविश्वास को बढाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, ताकि खिलाड़ी अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में शीघ्र ही सोनीपत के सुभाष स्टेडियम में दो करोड रूपए की राशि खर्च कर खेल सुविधाएं जुटाई जाएंगी।
दिल्ली में सम्पन्न आल इंडिया सीबीएसई कलस्टर गेम्स में कबड्डी स्पर्धा में रजत पदक जीतकर लौटे कुराड निवासी खिलाडी प्रदीप आंतिल का स्वागत करते हुए प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख ने कहा कि सरकार की मंशा खेलों के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने तथा हरियाणा में खेलों के लिए सर्वश्रेष्ठ माहौल उपलब्ध कराने की है। इस कडी में जहां नई खेल एवं शारीरिक उपयुक्तता नीति लागू की जा रही है, वहीं दूसरी ओर स्कूल स्तर पर भी खेलों को बढावा देने के लिए नर्सरियां स्थापित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सोनीपत में गोहाना रोड पर स्थित सुभाष स्टेडियम में खेल सुविधाओं को बढाने के लिए दो करोड रूपए की राशि खर्च की जाएगी। इस राशि से सुभाष स्टेडियम में कार्यालय के ऊपर हॉल एवं मल्टी जिम, लडके-लडकियों के लिए हॉस्टल, कुश्ती हाल की छत एवं दरवाजे बदलने, बास्केटबाल कोर्ट की रिपेयर, फ्लड लाइट, शौचालय निर्माण, बाक्सिंग रिंग, स्टोर निर्माण, खुले अखाडे पर शैड एवं टयूबवैल को स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार खेल एवं खिलाडियों के उत्थान तथा रोजगार में पारदर्शिता लाने के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने युवा कबड्डी खिलाडी प्रदीप आंतिल को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रदीप के प्रदर्शन के बूते पर उनका सीबीएसई की जूनियर टीम में चयन हुआ है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता आजाद सिंह नेहरा, विजेता खिलाडी के पिता वेदपाल आंतिल, प्रशिक्षक राधेश्याम, मुकेश कुमार, धर्मबीर, रवि, सुमित, युद्धवीर आदि मौजूद रहे।