ट्रेन की चपेट में आने से 18 गाय की मौत, 4 गंभीर
सोनीपत ( आदेश त्यागी ) सोनीपत , दिल्ली की ओर रनथ्रू जा रही ट्रेन ने गुरूवार दोपहर करीब एक बजे जाहरी फाटक पर बन रहे आरओबी के नजदीक रेलवे लाइन पार कर रहे 22 गौवंशों को अपनी चपेट में ले लिया। जिनमें से 18 गौवंशों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 4 गोवंश के लिए बड़वासनी के पास अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से लाइन के साथ गड्ढे खुदवाकर मृत गायों के शवों को दबाया गया।
गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे जाहरी फाटक पर बन रहे आरओबी के नजदीक सैंकड़ों की संख्या के गौवंश रेलवे लाइन को पार कर रहे थे। इस दौरान अंबाला से दिल्ली की तरफ रनथ्रू गुजर रहे एक ट्रेन ने 22 गोवंशों को अपनी चपेट में ले लिया। जिनमें से मौके पर 17 गौवंशों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 गौवंश घायल हो गए। जब ट्रेन चालक ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को नहीं दी। तब ग्रामीणों ने घटना की सूचना 100 नंबर पर कॉल कर दी। करीब आधे घंटे बाद थाना जीआरपी को सूचना मिली तो जीआरपी टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और घायल गोवंशों को बड़वासनी स्थित एक निजी पशु अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। रास्ते में एक गोवंश की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर जेसीबी मशीन बुलाकर रेलवे की जमीन पर गड्ढे खुदवाए और सभी शवों को दबवाया गया।