सोनीपतहरियाणा

सोनीपत। बैंक से नकदी लूटने के आरोपी पुलिस गिरफ्त मेंबैंक से नकदी लूटने के शातिर बदमाशों से लूटी गई नकदी बरामद

सोनीपत ( आदेश त्यागी ) सोनीपत ,8 snp-4 एसआईटी शाखा सोनीपत पुलिस ने रिमाण्ड के दौरान हथियारों के बल पर बैंक से नकदी लूटने के आरोपियों हरेन्द्र उर्फ भोचू पुत्र बिजेन्द्र, मोहित उर्फ पत्ती पुत्र राजेन्द्र व दीपक पुत्र राजू निवासी खेवड़ा जिला सोनीपत से लूटी गई नकदी बरामद की है।
गत 13 अक्टूबर को अमित पुत्र सतपाल निवासी विजय नगर सोनीपत हाल मैनेजर एक्सिस बैंक बैंयापुर ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि बैंयापुर स्थित एक्सिस बैंक से तीन अज्ञात युवक हथियारों के बल पर 12 लाख, 62 हजार रूपये की नकदी लूट कर ले गये है। अनुसंधान टीम ने कार्यवाही करते हुये घटना में शामिल उक्त आरोपियों हरेन्द्र उर्फ भोचू पुत्र बिजेन्द्र, मोहित उर्फ पत्ती पुत्र राजेन्द्र व दीपक पुत्र राजू निवासी खेवड़ा को न्यायालय परिसर सोनीपत की सीमा से गिरफ्तार कर, न्यायालय में पेशकर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया था। रिमाण्ड के दौरान गिरफ्तार आरोपियों के बताये अनुसार लूटी गई नकदी के 13 हजार रूपये इनके रिहायशी मकनों से बरामद कर लिया है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *