उपायुक्त मंदीपने रविवार को शक्ति नगर की एसबीआई बैंक ब्रांचों का दौरा किया
करनाल इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) : उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने रविवार को शक्ति नगर की एसबीआई बैंक की मेन ब्रांच, कुंजपूरा रोड़ स्थित एचडीएफसी बैंक और जीटी रोड़ पर स्थित पीएनबी बैंक की ब्रांचों का दौरा किया और एटीएम से कैश निकाल रहे उपभोक्ताओं से बैंको द्वारा की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर उनके साथ एलडीएम राजेन्द्र मल्होत्रा भी साथ थे। डीसी ने बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए कि छुट्टी वाले दिन रविवार और सोमवार को सुबह 8 बजे से सांय 8 बजे तक एटीएम में कैश खत्म नहीं होना चाहिए और ना ही आम जनता को परेशानी होनी चाहिए। इस पर बैंक अधिकारियों ने डीसी को आश्वासन दिया कि इन ब्रांचों में इन छुट्टियों में एटीएम में कैश को लेकर आम जनता को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
डीसी ने मौके पर बैंक में मौजूद लोगों से बातचीत की तथा उनको भी बताया कि छुट्टी के दिन उक्त छुट्टियों में सुबह 8 बजे से सांय 8 बजे तक एटीएम में कैश मिलेगा। इस बात को सुनकर मौजूद लोगों ने डीसी की बात को सराहा और उनका धन्यवाद किया। एलडीएम ने डीसी को कहा कि उक्त दिनों में अगर कैश खत्म भी हुआ तो तुरंत प्रभाव से डाल दिया जाएगा।