सोनीपतहरियाणा

सडक़ हादसे में एक की मौत

सोनीपत,इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी )   :  रोहतक मार्ग गांव भैंसवान चौक स्थित मलिक ढाबे के समीप किसी अज्ञान वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। मामले की सूचना बरोदा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। पुलिस के अनुसार मंगलवार देर सांय किसी अज्ञात वाहन ने भैंसवान खुर्द के समीप एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान मुकेश के रूप में हुई है। शव के समीप मृतक मुकेश की पत्नी भी मिली जो गुंगी ओर बहरी है। वह नाम पता बताने में असमर्थ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृतक मुकेश के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *