हुड़दंग मचाते दो गिरफ्तार
सोनीपत इंडिया की दहाड़ ( आदेश त्यागी ) : खरखौदा कस्बे के बाईपास पर शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे दो शराबियों को पकडऩे गई पुलिस ने शराबियों के पास से अवैध हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बुधवार की रात को खरखौदा एएसआई बिजेंद्र अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि दो युवक शहर के बाईपास पर स्थित एक ढाबे पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे हैं। शराबियों को काबू करने के लिए पुलिस बाईपास स्थित ढाबे पर पहुंची तो पुलिस को वहां पर दो युवक शराब के नशे में मिले। पुलिस जब युवकों को अपने साथ लेकर चलने लगी तो उनमें से एक युवक ने अपने जेब से पिस्तौल को निकालकर ढाबे की रसोई की तरफ फेंक दिया, जिसे पुलिस कर्मियों ने देख लिया। फेंके गए पिस्तौल की पुलिस ने जांच की तो उसमें तीन जिंदा कारतूस मिले। आरोपियों ने अपनी पहचान रोहणा हाल समय खरखौदा निवासी बिट्टू व हुमायुपुर, रोहतक निवासी ऋषि प्रकाश के रूप में दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।