सोनीपतहरियाणा

किसानों को दी आधुनिक किस्मों की जानकारी 

सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी )   : अनाज मंडी में कृषि विभाग की ओर से जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया। इस फसल विविधीकरण कार्यक्रम का आयोजन राष्टï्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा करवाया गया। कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित इस किसान मेले का उद्घाटन एसडीएम राजीव अहलावत ने किया। मेले में जहां फसलों के विभिन्न बीज, दवाएं, कीटनाशकों के स्टाल लगाए गए वहीं कृषि के आधुनिक उपकरणों के बारे में भी किसानों को जानकारी दी गई।
मेले के उद्घाटन अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए एसडीएम राजीव अहलावत ने कहा कि किसान पुरानी तौर तरीकों के कृषि करते आ रहे हैं। जिससे किसानों की मेहनत व लागत बहुत ज्यादा है लेकिन उनकी फसलों की पैदावार कम है। ऐसे में किसानों को चाहिए कि वह कृषि विभाग के संपर्क में आए और कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताई जाने वाली उन्नत कृषि तकनीकों के माध्यम से कम खर्च में ज्यादा मुनाफा कमाएं। उन्होंने इस अवसर पर किसानों को कैश लैस चलन के बारे में भी जानकारी देते हुए इसे अपने व्यवहार में शामिल करने को कहा। इस अवसर पर कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डा. अनिल सहरावत ने कहा कि किसान अपनी खेत की मिट्टी व पानी की जांच करवाएं। इस अवसर पर देवराज दलाल, नवीन हुड्डा, राजेंद्र मेहरा, दीपक कोहाड़, डा. परमिंद्र मलिक, योगेश शर्मा, डा. जगबीर सिंह, डा. गौरव सिंघल, डा. जयभगवान, डा. हरीश, संजय प्रधान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *