इंटर कालेज बॉल बैडमिंटन का चैम्पियन बना जीवीएम गल्र्ज कालेज
सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी )
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (एमडीयू) में आयोजित इंटर कालेज बॉल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में जीवीएम गल्र्ज कालेज ने खिताबी जीत दर्ज की है। साथ ही जीवीएम की तीन खिलाडिय़ों को एमडीयू की बॉल बैडमिंटन टीम के लिए भी चयन किया गया है। इस उपलब्धि के लिए संस्था के प्रधान डा. ओपी परूथी व प्राचार्या डा. ज्योति जुनेजा ने टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जीवीएम की खेल प्रभारी डा. सविता चौधरी ने बताया कि एमडीयू रोहतक के अंतर्गत 15 से 17 दिसंबर तक एमडीयू परिसर में इंटर कालेज बॉल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें जीवीएम की टीम ने भी हिस्सा लेते हुए स्वर्णिम प्रदर्शन किया। जीवीएम की टीम ने लीग मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमिफाइनल में प्रवेश किया। सेमिफाइनल में जीवीएम की भिडं़त हिंदू गल्र्ज कालेज के साथ हुई, जिसमें जीवीएम की टीम ने 35-10 व 35-12 से जोरदार जीत दर्ज की। फाइनल में जीवीएम का मुकाबला गवर्नमेंट कालेज रोहतक से हुआ, जिसमें जीवीएम ने 35-15 व 35-22 के अंतर से जीत दर्ज करते हुए चैम्पियनशिप कब्जाई। जीवीएम की टीम में हिमांशी, अनु, प्रियंका, पोर्शिया, मन्नू, निशी, दामिनी, सुनीता, प्राची व ज्योति शामिल थी। इनमें से बीएससी की पोर्शिया, मन्नू व छात्रा निशी को एमडीयू रोहतक की बॉल बैडमिंटन टीम में शामिल किया गया, जो इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगी। सोमवार को कालेज पहुंचने पर प्राचार्या डा. ज्योति जुनेजा ने टीम का स्वागत करते हुए बधाई दी।