खेत से धान चोरी
सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) गांव फरमाणा निवासी एक किसान द्वारा खेत में रखे गए धान को चोर चुरा ले गए। पीडि़त किसान ने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन कामयाबी ना मिलने पर मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। फरमाणा निवासी किसान विरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने अपने खेतों में धान लगाए थे। जिनकी झड़ाई कर वह रात को अपने घर पर आ गया। लेकिन जब वह अपने खेत में पहुंचा तो झाड़ कर रखे गए धान वहां पर नहीं थे। कोई रात के समय उसके धान चुरा ले गया। उसने अपने स्तर पर धान चोर की काफी तलाश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।