जान से मारने की धमकी देने का आरोप
सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) गांव रिढ़ाऊ निवासी एक ग्रामीण ने गांव के ही एक व्यक्ति पर उसके साथ गाली गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ग्रामीण साहब सिंह का कहना है कि गांव का ही कृष्ण बीते कई दिनों से उसे जहां पर भी मिलता था गाली-गलौच करता आ रहा था। जिसे वह नजरअंदाज कर रहा था। लेकिन शनिवार को वह उसके घर आ गया ओर उसे धक्के मारते हुए कहासुनी करने लगा। ऐसे में जब उसने शोर मचाया तो वह उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।