हत्या में शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) थाना सदर पुलिस ने रिमांड के दौरान हत्या में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गत 7 नवंबर को बडवासनी निवासी दयानन्द पुत्र स्वरूप सिंह ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसके लडक़े संदीप की गांव के ही जयभगवान पुत्र महाबीर ने रंजिश को लेकर चाकू मारकर हत्या कर दी है। बिजेन्द्र सिंह ने टीम के सहयोग से जयभगवान उर्फ पप्पू को नहर पूल से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को कोर्ट में पेशकर पुलिस रिमांड पर लेने के बाद उसके बताए अनुसार मामले में शामिल एक और आरोपी सुनिल उर्फ कुक्की पुत्र कवर सिंह को देर शाम नहर के पुल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।