कार ने महिला का रौंदा, मौत
सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी ) जीटी रोड पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक तेज रफ्तार एफको गाडी ने सडक़ पार कर रही एक महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजावाया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर के पंचम नगर निवासी गीता अपने किसी रिश्तेदार की तेरहवी से घर लौट रही थी। जब वह बहालगढ चौक पर पहुंची तो एक तेज रफ्तार इफको गाडी ने गीता को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि गीता ने मौके पर ही दम तोड दिया। वही हादसे के बाद गाडी चालक गाडी को छोडकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है। जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि पंचम नगर निवासी गीता पंजाब से अपने किसी रिश्तेदार के यहां से तेरहवी से लौट रही थी। बहालगढ़ चौक पर एक इफको गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। जिसके बाद गीता की मौत हो गई। गाडी चालक मौके पर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
