संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत
सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी ) उत्तर भारत में ठंड ने भले ही देरी से दस्तक दी हो, लेकिन जैसे ही ठंड बढऩी शुरू वैसे ही लोगो की परेशानी बढऩी शुरू हो गई है। शुक्रवार को ठंड के चलते एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है। बिहार निवासी हरिचन्द्र का शव बहालगढ़ चौक पर मिला। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया।
जिले में ठंड के चलते बहालगढ़ चौक पर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार निवासी हरिचन्द्र के रूप में हुई। हरिचन्द्र मजदूरी का काम करना था। हरिचन्द्र जब देर रात वापस घर लौट रहा था तो ठंड लगने से बहालगढ़ चौक पर उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई कृष्ण ने बताया कि उसका भाई पिछले कई सालों से बहालगढ़ में ही रहता था और मजदूरी करके अपना गुजर बसर करता था। जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि बहालगढ़ चौक पर एक बुजुर्ग के शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है।