चंडीगढ़हरियाणा

हरियाणा सरकार ने विभिन्न कर्मचारियों की नई मांगों के मद्देनजर ‘वेतन विसंगति और निवारण समिति’ का गठन किया

चंडीगढ़ इंडिया की दहाड़ ब्यूरो     हरियाणा सरकार ने विभिन्न कर्मचारियों की नई मांगों के मद्देनजर ‘वेतन विसंगति और निवारण समिति’ का गठन किया है। यह समिति सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी  जी.माधवन की अध्यक्षता में गठित वेतन विसंगति आयोग और 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन के लिए गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट तथा भविष्य में कर्मचारियों द्वारा उठाए गए नए मुद्दों और मांगों के लिए विचार करेगी। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस कमेटी के चैयरमेन वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव होंगे, जबकि विधि व विधायी विभाग के विधि परामर्शी  तथा सचिव को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।उन्होंने बताया कि समिति में हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के दास और खनन एवं भू-विज्ञान तथा आईटीआई विभागों के प्रधान सचिव ए.के सिंह को भी सदस्य नियुक्त किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि वित्त विभाग के संयुक्त सचिव या विशेष सचिव, जो वेतन संशोधन शाखा से सम्बन्धित है, को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *