सोनीपतहरियाणा

हरियाणा स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता कल 

सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी )    मढाक धाम किलोई नजदीक पोलंगी गांव में हरियाणा स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता व भंडारे का आयोजन 31 दिसंबर व एक जनवरी को किया जाएगा। मढाक धाम किलोई के महंत बाबा भोला दास ने बताया कि 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे खेल शुरू हो जाएगा। खेल में वही टीम भाग ले सकती है, जिस टीम को निमंत्रण दिया गया है। टीम की इंट्री फीस एक रुपया रखा गया है। बाहर से आने वाले खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों के लिए खाने व ठहरने की व्यवस्था की गई है। बाबा भोला दास ने बताया कि सिद्ध श्रीश्री 1008 बाबा नागरदास दुधाधारी व तपस्वी योगी बाबा रामस्वरूप नाथ की पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हरियाणा स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता व भंडारे का आयोजन किया गया। बाबा भोला दास ने बताया कि देश मेले में खेखड़ा धाम यूपी के महंत देवन्द्र दास, हलालपुर आश्रम के महंत रिसाल दास, बाबा रामदास, मंहत चमननाथ, बाबा राघवदास निर्वाण, जगबीर नाथ, माडुनाथ, कृष्णनाथ, मोहित नाथ, सेवादास, जुगताईनाथ, भूपदास, गोपाल दास, शरदानाथ, महेन्द्र दास, टाली वाला, बलजीत महाराज, योगी दास, नीरज नाथ माई राजदास, रूद्र दास निर्वाण, राजबीर नाथ, सुरेन्द्र नाथ, बलमत नाथ, फूल दास, कमल दास, छंटकी दास, शंभुनाथ, फूल नाथ सहित अन्य साधु महात्मागण मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *