अस्पताल परिसर की दूषित पानी निकासी ठप कर्मचारियों के भवनों के सामने भरा दूषित पानी
सोनीपत इंडिया की दहाड़ रिपोर्टर ( विजय वर्मा ) गोहाना के बरोदा रोड स्थित सरकारी अस्पताल से दूषित पानी निकासी के लिए जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाया गया होद (कुआं) शुक्रवार की रात को ओवरफ्लो हो गया। होद के ओवरफ्लो होने के बाद अस्पताल के दूषित पानी की निकासी ठप पड़ गई और पानी कर्मचारियों के भवनों के सामने भर गया। जिसके बाद कर्मचारियों के अलावा मरीजों को यहां से गुजरने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सरकारी अस्पताल में कर्मचारी भवन के अलावा अस्पताल में हर रोज इस्तेमाल में आने वाले दूषित पानी को इक्कठा करने के लिए होद (कुएं) का निर्माण जलाूपर्ति विभाग द्वारा किया गया है। काफी पुराना होने के कारण 12 दिसंबर को होद के ऊपर डाला गया लैंटर अचानक से उसी के अंदर गिर गया। जिसके बाद भी अस्पताल के दूषित पानी की निकासी का कार्य ठप हो गया। शुक्रवार रात को फिर से होद ओवरफ्लो हो गया और निकासी ठप पड़ गई और दूषित पानी कर्मचारी भवनों के सामने आकर भर गया। कर्मचारियों को पानी भरने के बाद आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। जन स्वास्थ्य विभाग के जेई कृष्ण वर्मा का कहना है कि पानी निकासी को लेकर मोटर चालाई गई थी, बिजली न होने के कारण परेशानी बनी होगी। जल्द ही मोटर को शुरु करवा पानी निकासी का कार्य शुरु कर दिया जाएगा।