बच्चों को बुरे व अच्छे की जानकारी दी
सोनीपत इंडिया की दहाड़ रिपोर्टर ( अमित त्यागी ) मटिंडू गांव में स्थित मार्डन गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में महिला सुरक्षा अभियान के तहत महिलाओं को एक शिविर के तहत बच्चों के साथ गुड व बैड टच की जानकारी दी गई। जिसमें अभिभावक महिलाओं को बताया किया कि वह अपनी बच्चियों के साथ समय समय पर विशेष जानकारियां सांझा करें और बच्चियों को गुड टच व बैड टच के बारे में बताऐं। बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लाने के लिए अभिभावकों को भी जागृत होना होगा। गुरुकुल की अध्यापिका सुमन, ज्योति ने गुरुकुल में अभिभावक मीटिंग के दौरान आने वाली माताओं को विशेष रूप से जागरूक किया और उनसे आह्वान किया कि बच्चियों के साथ कौन कैसा व्यवहार करता है, इस बता का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। अपने बच्चों को इस तरह से प्रेरित करें व सिखाऐं कि बैड टच व गुड टच कैसे होता है, इसे कैसे समझे। बैड टच कोई भी करे, इसकी जानकारी बच्चियों सबसे पहले अपनी मां को बताऐं। स्कूल में अपनी अध्यापिका को बताऐं। इस अभियान के तहत करीब 300 महिला अभिभावकों को शिविर के तहत गुड व बैड टच के बारे में विस्तार से बताया गया ताकि महिलाऐं घर में अपनी बच्चियों को इसकी विशेष जानकारी दे सके और बच्चियों के साथ बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लग सके।
